राजगढ़ः बाइक व पानी की मोटर चोरी के मामले में दो गिरफ्तार, चार लाख का माल बरामद

राजगढ। लीमाचैहान थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बाइक व मोटर पंप चोरी के मामले में दो आरोपितों को अभिरक्षा में लिया, पूछताछ पर जिन्होंने चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी की चार बाइक व चार मोटरपंप जब्त किए, जिनकी कीमत चार लाख रुपए बताई गई है।

थानाप्रभारी अनिल राहोरिया ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि 16 जुलाई को यशवंत यादव ने शिकायत दर्ज की, बीती रात अज्ञात बदमाश घर से पानी की मोटर चोरी कर ले गया, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया । वहीं 18 जुलाई को जितेन्द्र अहिरवार ने शिकायत दर्ज की, बारकिया पेट्रोलपंप से अज्ञात बदमाश टीव्हीएस स्पोर्ट बाइक चोरी कर ले गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने संदेही नीतेश मालवीय निवासी नया अकोदिया जिला शाजापुर और लखन शर्मा निवासी बिगनोदीपुरा को पकड़ा, जिन्होंने चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर चार बाइक व चार मोटरपंप बरामद किए, जिनकी कीमत चार लाख रुपए है। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी अनिल राहोरिया, एसआई सुगनलाल धुर्वे, एएसआई अनिल सिसोदिया, कैलाश व्यास, प्रआर.जितेन्द्र भिलाला, आर.अमित रघुवंशी, दिवाकर वर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button