उन्नाव। हिलौली ब्लॉक के पारा स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पुरवा में चार अगस्त तक छात्र-छात्राएं प्रवेश ले सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू है।
केंद्र व राज्य सरकार और टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से हिलौली के पारा में राजकीय औद्योगिक संस्थान संचालित है। इसमें छात्र-छात्राएं व्यवसायिक और तकनीकी शिक्षा में एक वर्षीय व दो वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं। प्रवेश संबंधी अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट http://www.scvtup.in की मदद ले सकते हैं। प्रधानाचार्य मनीष कुमार ने बताया कि इच्छुक छात्र चार अगस्त 2024 तक आवेदन कर दें। ताकि संस्थान में प्रवेश व प्रशिक्षण के लिए किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
इन ट्रेड़ों में ले सकते प्रवेश
इलेक्ट्रीशिन, मशीनिस्ट मैकेनिक मोटर व्हीकल, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रानिक मैकेनिक, मैकेनिक रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग, फिटर, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्राम असिस्टेंस, वेल्डर, लेदर गुड्स मेकर, ड्रेस मेकिंग, कॉस्मेटाेलॉजी आदि।
ये नए ट्रेड किए गए शामिल
एडवांस्ड सीएनसी मैचिंग टेक्नीशियन, प्लंबर, इंड्रस्ट्रियल रोबोटिक्स एंड डिजिटल मैन्यूफैक्चरिंग टेक्नीशियन।