31 जुलाई को नीलकंठ मामले की होगी सुनवाई

बदायूं। नीलकंठ महादेव मंदिर-जामा मस्जिद मामले में 31 जुलाई को अब सुनवाई होगी। मस्जिद पक्ष की ओर से इंतजामिया कमेटी के वकील अनवर आलम ने बहस की, जो आगे भी जारी रहेगी।
अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश पटेल की ओर से सिविल जज सीनियर डिविजन की अदालत में याचिका दायर की गई थी। इसमें जामा मस्जिद शम्सी की जगह नीलकंठ महादेव मंदिर होने का दावा किया है। सिविल जज सीनियर डिविजन एफटीसी के न्यायाधीश मनीष कुमार की अदालत में केस चल रहा है।
सरकार की तरफ से पैरवी कर रहे अधिवक्ता संजीव वैश्य ने बहस पूरी कर दी है। जबकि, मस्जिद पक्ष ने शनिवार को बहस की। अब इस बात पर सुनवाई होनी है कि वाद चलेगा या नहीं। इसी मामले में अगली तिथि 31 जुलाई लगाई गई है।

Related Articles

Back to top button