गुरु पूर्णिमा पर रूट डायवर्जन, इन मार्गों से करें यात्रा

मीरजापुर। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर चुनार के सक्तेशगढ़ क्षेत्र स्थित परमहंस आश्रम में भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने पुलिस प्रशासन की ओर से वाहनों के लिए रूट डायवर्जन किया। डायवर्जन 21 जुलाई की भोर में चार बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा।

दुर्गाजी मोड़, चुनार से वाया सक्तेशगढ़ होते हुए सोनभद्र की ओर जाने वाले सभी वाहन (भारी व हल्के) वाया नारायणपुर तिराहा, सुकृत ,हिन्दवारी होते हुए सोनभद्र, दुर्गाजी मोड़, चुनार से वाया सक्तेशगढ़ होते हुए राजगढ़, मड़िहान, जाने वाले सभी वाहन (भारी व हल्के वाहन) वाया पड़री, बरकछा होते हुए, राजगढ तिराहा से वाया सक्तेशगढ़ होते हुए चुनार, वाराणसी की ओर जाने वाले सभी वाहन (भारी व हल्के वाहन) राजगढ़ तिराहा से वाया कर्मा, हिन्दवारी, सुकृत, नारायणपुर तिराहा होते हुए, तथा राजगढ़ तिराहा से वाया सक्तेशगढ होते हुए चुनार, मीरजापुर शहर, प्रयागराज की ओर जाने वाले सभी वाहन (भारी व हल्के) राजगढ़ तिराहा से वाया मडिहान बरकछा होते हुए डायवर्जन किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button