गुरमा रेंजर ने चलाया वृक्षारोपड़ जन अभियान

■ वृक्ष के बिना मानव जीवन की कल्पना नही- पीके सचान।

गुरमा,सोनभद्र। पृथ्वी के लिए सिंगार है वृक्ष,वृक्ष के बिना पर्यावरण अधुरा, पर्यावरण के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती उक्त बाते शनिवार के दिन गुरमा रेंजर पीके सचान ने वृक्षारोपड़ जन अभियान के तहत शनिवार के दिन रघुनाथ प्रसाद इंटरमीडिएट कालेज रजधन के प्रांगण मे छात्र छात्राए को वृक्ष प्रदान कर अपने संबोधन मे कही। उन्होने मौजूद छात्र -छात्राए से कहा की जो पौधा आज दिया जा रहा हर छात्र छात्राए संकल्प ले जब तक वह पौधा वृक्ष का बडा आकार ना ले तब तब उसके सेवा करते रहेगे उन्होने छात्र- छात्राए से कहा की हर पृथ्वी पर रहने वाले हर मानव का कर्तव्य है की अधिक से आधिक वृक्षारोपड़ कर पर्यावरण स्वस्थ एंव शुद्ध हरा-भरा वातावरण दे इसी क्रम समय समय पर अभियान चलाया जाता है जिसमे जन सहयोग की अपेछा की जाती है।इस अवसर पर मुख्य रूप कालेज के प्रबंधक संत कुमार,प्रधानाचार्य जितेंद्र प्रसाद, वन दरोगा अवधेश सिंह, वन जीव रक्षक ऋषि पाल सिंह, अध्यापक गण क्रमश: अरविंद कुमार,रविन्द्र जायसवाल, जयप्रकाश, अंगद केशरी आदि मौजूद रहे।

वृहद वृक्षारोपण जन अभियान के तहत कालेज के छात्र छात्राए को छायादार एंव फलदार पौधा वितरण कर मौजूद छात्र छात्राए को पाठ पढ़ाया उन्होने कहा कि पृथ्वी के हरा-भरा रहने से मानव जाती को आक्सीजन मिलता जिससे जीवन लम्बा होता उन्होने बताया की मानव जीवन के लिए पर्यावरण जरूरी उसके लिए वृहद वृक्षारोपण जन अभियान चलाया गया है जंगल के साथ खाली भूमी के साथ रिहायशी मकानो के आस-पास ज्यादा से ज्याद पेंड लगातार पर्यावरण को हरा-भरा बनाए जिससे मानव को आक्सीजन मिलता है इससे पृथ्वी का संतुलन बना रहता है वर्तमान समय मे तेजी से जंगल कट जाने से पर्यावरण का संतुलन नही रहने से जरूर के हिसाब की बरसात नही हो रहा है।

Related Articles

Back to top button