एक वृक्ष मां के नाम अभियान के तहत खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री ने किया पौधरोपण
मसौली, बाराबंकी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आहवान पर शनिवार को पूरे क्षेत्र मे एक वृक्ष मां के नाम अभियान के तहत वृहद पौधरोपण कर वृक्षारोपण कार्यक्रम जगह जगह आयोजित किया गया।
शनिवार को ग्राम पंचायत रसौली में एक वृक्ष मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपित करने के दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि पेड़ पौधों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। बिना इनके जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। महामारी काल ने इनकी महत्ता को साबित भी कर दिया है। ग्राम पंचायत रसौली मे प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने नीम एवं पीपल का पौधरोपण करते हुए कहा कि कहा कि प्रकृति हमारी सबसे बड़ी धरोहर है। वेद भी इस बात को कहते हैं, क्योंकि अथर्वेद में कहा गया है कि प्रकृति से सुरक्षा पाने के लिए उसका संरक्षण करना भी जरूरी है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम इसे संजोकर रखे और ज्यादा से ज्यादा पौधों को लगाकर इस धरा को हरा भरा बनाएं।
जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ने कहा कि बढ़ते तापमान को कम करने के लिए पौधे लगाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा, पौधे लगाने से हरियाली बढ़ेगी और वातावरण शुद्ध होगा। हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और उसकी देखभाल तब तक करनी चाहिए जब तक वह पूर्ण रूप से विकसित न हो जाए।
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि प्रकृति और मां दोनों का ही हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसलिए अबकी बार एक पेड़ मां के नाम से विशेष मुहिम शुरू की गई है।जिस तरीके से हम अपनी मां की देखभाल करते हैं ठीक उसी तरह प्रकृति की भी देखभाल करें। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना चाहिए। यह हमारी जिम्मेदारी है और उनकी सुरक्षा भी करनी चाहिए। सीडीओ ए सुदान ने कहा कि मानव और पर्यावरण का अत्यंत गहरा संबंध है। निजी स्वार्थ में लोगों ने प्रकृति का लगातार दोहन किया है, जिससे पर्यावरण असंतुलन की स्थित बनी है। अब इसे संतुलित करने के लिए सभी को समय रहते प्रयास करना होगा अन्यथा इसके भयावह दुष्परिणाम का सामना करना पड़ेगा।इस मौक़े पर भाजपा जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार मौर्य, प्रभागीय वन अधिकारी आकाश दीप बधावन, खंड विकास अधिकारी डा.संस्कृता मिश्रा,ग्राम प्रधान जियाउल हक अंसारी सहित अन्य मौजूद रहे।
बॉक्स
पौधों की बारात निकालकर किया पौधरोपण
मसौली, बाराबंकी। विकास खण्ड मसौली की ग्राम पंचायत अकबरपुर धनेठी में उपजिलाधिकारी सदर विजय कुमार द्विवेदी, सीओ सदर सुमित त्रिपाठी, बीडीओ डॉ. संस्कृता मिश्रा, ग्राम प्रधान राम शंकर, पंचायत सचिव बीना मौर्य ने अमर शहीद बिरजू अमृत सरोवर पर, मसौली थाना मुख्यालय पर प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह, सीएचसी बड़ागाव में अधीक्षक डॉ संजीव कुमार सहित सभी ग्राम पंचायतों में पौधरोपण किया गया। साथ ही ग्राम पंचायत बड़ागांव में पौधों की बारात निकालकर अमृत सरोवर पर पौधरोपण किया गया।