महिला शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष ने शिक्षकों संग पौधरोपण कर लिया सुरक्षा का संकल्प

बाराबंकी। वन विभाग की ओर से शुरू की गई पहल एक पेड़ मां के नाम के तहत ब्लॉक निंदूरा के प्राथमिक विद्यालयों में पौधारोपण किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर शनिवार को सभी ने पौधरोपण कर मातृ शक्ति के सम्मान एवं पर्यावरण संरक्षण का दायित्व निभाने के लिए संकल्प लिया। उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्य ने पौधरोपण कार्यक्रम में कहा कि अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण कर उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश के रूप में विकसित करने के संकल्प को करके दिखाना है।विद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्रों को एक-एक पेड़ लगाने एवम उसके पालन पोषण करने के लिए प्रोत्साहित किया । इस अवसर पर बच्चें, महिला अभिभावक, खंड शिक्षा अधिकारी निन्दूरा सुषमा सेंगर, वरिष्ठ समन्वयक संदीप कुमार वर्मा , हरि प्रकाश शुक्ल, अभिषेक गिरि, हिमेश ठाकुर, ओमकार वर्मा ,पियूष कुशवाहा, रामवीर सिंह, शिव शंकर सिंह,कोमल कुमार , सईद अख़्तर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button