सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। गुरु पूर्णिमा को लेकर एसडीएम ने कोटवाधाम में बड़े बाबा जगजीवन दास साहेब के समाधि स्थल पर लगने वाले मेले को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश। एसडीएम सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी पुलिस उपाधीक्षक रामनगर आलोक पाठक, थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार, बीडीओ दरियाबाद, सहायक विकास अधिकारी पंचायत दरियाबाद के साथ श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के मन्दिर परिसर, अधहरण सरोवर पार्किंग स्थल आदि का निरीक्षण कर मन्दिर परिसर के समस्त कैमरा चालू करवाये जांय मेला परिसर की साफ सफाई तथा पार्किंग स्थल आदि को लेकर निर्देश दिए हैं। बताते चलें कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर एक से डेढ़ लाख के करीब अनुयायियों के भीड की सम्भावना ब्यक्त की जा रही है जिसको लेकर तहसील एंव पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैदी दिखा रहा है। एस डी एम ने अधहरण सरोवर में दो नावें नाविक समेत लगाने के निर्देश दिए हैं। वहीं एस डी एम ने खंण्ड विकास अधिकारी दरियाबाद व सहायक विकास अधिकारी पंचायत को सफाई कर्मी लगाकर पूरे मेला परिसर की साफ सफाई कराने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर महन्त नीलेन्द्र बक्श दास , महन्त विशाल दास अमान दास राजेश बक्श दास आदि मौजूद रहे।