चकिया रेंज में बलहा विधायक श्रीमती सरोज सोनकर ने किया वृक्षारोपण

मिहींपुरवा बहराइच –बहराइच वन्य जीव प्रभाग क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चकिया रेंज में विधायक बलहा द्वारा किया गया वृक्षारोपण। पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने व मानव एवं जीव जंतुओं के जीवन के लिए, तथा प्रकृति की सुंदरता को बनाए रखने के लिए, पेड़ पौधे होना बहुत ही आवश्यक है, इसलिए हम सभी को मिलकर प्रकृति की सुंदरता को बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे जरूर लगाना चाहिए। इसी क्रम में दिन शनिवार को बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत बहराइच वन्य जीव प्रभाग अंतर्गत चकिया रेंज के कच्छ संख्या 13 में विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर द्वारा,पीपल,बरगद,आम,असना आदि पौधों का रोपण किया गया। विधायक बलहा ने कहा पौधारोपण केवल एक दिन का कार्य नहीं है बल्कि पौधों की देखभाल और उनके विकास के लिए निरंतर प्रयास की आवश्यकता है यदि पेड़ ना होते तो पृथ्वी पर जन जीवन नहीं होता , इसलिए मानव जीवन और भावी पीढ़ी के सुरक्षित जीवन के लिए वृक्ष लगाना आवश्यक है। इसीलिए सभी संकल्प ले, की कम से कम एक पौधा जरूर लगाना है, इस दौरान रेंज स्टाफ प्रदीप कुमार उप क्षेत्रीय वन अधिकारी तेज प्रताप खन्ना वनरक्षक वन रेंज स्टाफ व ग्रामीण उपस्थित रहे। इस मौके पर चकिया रेंज स्टाफ की तरफ से विधायक बलहा को स्मृति चिन्ह भेट की गई।

Related Articles

Back to top button