खंड विकास अधिकारी व रोजगार सेवक आमने-सामने

विकासखंड रामपुर मथुरा में रोजगार सेवकों द्वारा दिया गया था 7 सूत्रीय मांग पत्र मांगे ना पूरी होने पर बैठे धरने पर

रामपुर मथुरा सीतापुर। रोजगार सेवकों के द्वारा 3 दिन पहले खंड विकास अधिकारी रामपुर मथुरा को सात सूत्रीय मांग पत्र दिया गया था जिसमें तीन माह का मानदेय बकाया भुगतान, पंचायत भवन में कंप्यूटर की व्यवस्था करवाना, ग्राम पंचायत में मनरेगा राज्य वित्त व केंद्रीय वित्त का अभिसरण लागू करना, आवासों का जियो टैग प्राइवेट व्यक्ति से ना करवा कर रोजगार सेवकों से करवाना , विकासखंड में प्राइवेट मुंशीकरण व्यवस्था समाप्त करना, मनरेगा का एफ टी ओ व डोंगल एन आर पी बाबू से ही करवाना, प्रमुख मांगे थे जिसके सापेक्ष उपरोक्त मांगों को न मानने के संबंध में शनिवार के दिन रोजगार सेवक ब्लॉक कार्यालय के सामने धरने पर बैठकर नारेबाजी की जिसमें धरने का नेतृत्व ब्लॉक अध्यक्ष राम मुनेश्वर चौहान सहित बृजेश मिश्रा, सुनील कुमार ,अजय कुमार, विनोद कुमार, कुमुद गुप्ता, शिवकुमार, प्रमोद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सुनीता गिरी, आदि समस्त ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित रहे । जब इस संबंध में खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार से बात की गई तो बताया रोजगार सेवकों की कंटीन्जेंसी 8,47000 रूपये हुई थी जिसमें से 8,40,000 रूपये का भुगतान कर दिया गया है जिसकी जितनी कंटीजेंसी बनती थी उसको उस हिसाब से भुगतान कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button