लखीमपुर खीरी: मुख्या चिकित्सा अधिकारी/ पशु चिकित्सा अधिकारी की विभागीय बैठक की गई और पशुपालन विभाग के समस्त कार्यकलापों की समीक्षा की गई जिसमे मुख्यतह गौ संरक्षण अभियान और टैगिंग अभियान की प्रगति का जायजा लिया गया। इसके अलावा अपन निदेशक महोदय द्वारा दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान उनके द्वारा 15 जुलाई से चल रहे खुरपका मुंहपका टीकाकरण अभियान का बासखेड़ा गांव में स्थलीय सत्यापन किया गया निर्माणाधीन वीर्यहद गौ आश्रय स्थल कादीपुर का महोदय द्वारा निरीक्षण किया गया तथा अस्थाई गौ आश्रय स्थल ढाका, कसावल, मझगई, विशनपुरी पलिया, में बाढ़ से बचाव की व्यवस्था का अवलोकन किया एवं जल पलायन की स्थिति में गोवंश को उचित जगह पर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सोम देव सिंह चौहान और पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ वीर बहादुर सिंह मौके पर उपस्थित रहे। अंत में अपर निदेशक महोदय द्वारा जिलाधिकारी महोदया से मुलाकात कर किसान क्रेडिट कार्ड के सी सी और टैगिंग संबंधित अभियान की प्रगति में आ रही मुश्किलें के सम्बन्ध मे विस्तृत विचार विमर्श किया गया।