आक्रोशित ताजियादारो द्वारा दी गई तहरीर,चेयरमैन मुर्दाबाद के लगे नारे

तीन लोगों पर दर्ज हुआ है मुकदमा।

ताजियादारो द्वारा सडक जाम कर चेयरमैन मुर्दाबाद के नारे लगाये।

निष्पक्ष प्रतिदिन ब्यूरो
धौरहरा-खीरी।
कस्बे में चल रहे ताजिया मेला के दौरान महिलाओं से अभद्रता व महिलाओं के बीच में निकलने पर टोकने को लेकर एक ही सम्प्रदाय के लोगों द्वारा तीन लोगों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई जिस पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर धडपकड तेज कर दी है।

प्राप्त विवरण के अनुसार नगर पंचायत धौरहरा के ब्लाक वाली मस्जिद के पास कस्बे के ताजियादारो द्वारा अपने अपने ताजिये रक्खे थे कि तभी कुछ लोगों द्वारा मेला देखने आई महिलाओं के बीच से निकलने को लेकर कहासुनी हो गई इसी बीच मोहल्ला पठान वार्ड निवासी तीन लोगों वकील,जियाउल्ला का लडका व जल्ली का लडका बीच में घुसकर मारपीट व लात मारकर ताजिया तोड़ने से भडके करीब 500 ताजियादारो द्वारा गुरुवार को चौकी प्रभारी को तहरीर देकर आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे इसी बीच चेयरमैन नफीस खान द्वारा आक्रोशित भीड़ में आकर समझौता करने की बात से भडके ताजियादारो द्वारा चेयरमैन मुर्दाबाद के नारे लगाए। समाचार प्रेषण तक कस्बा चौकी प्रभारी रामजीत यादव ने आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button