निष्पक्ष प्रतिदिन ब्यूरो
लखीमपुर-खीरी। मोहम्मदी की पुलिस चौकी अमीननगर के ग्राम गरदहा में मोहर्रम के पर्व पर ताजिए निकालने के समय हाइटेंशन बिजली तार लाइन से टकराया जिसमें आग लगी और भगदड़ मची जिसमें एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जब एक दर्जन से अधिक ग्रामीण झुलस गए जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी पर चल रहा है। थाना मझगई के पृथ्वी चौराहा पर दो ग्रामों के ताजिएदारों में विवाद के बाद माहौल बिगडते देख पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग किया जिसमें कई ताजिएदारों को मामूली चोटें आई है। गोला लखीमपुर मार्ग के पास जलालपुर जाने वाली सडक पर ताजिओं को रखकर सडक को जाम करना क्या उचित है अगर नहीं तब एन एच हाइवे पर क्यों चक्का जाम किया गया पुलिस को बेमतलब ही सुरक्षा का समय बर्बाद करना पड़ा। गोलागोकर्णनाथ व उसके आसपास वृहस्पतिवार को बड़ी अकीदत के साथ ताजिएदारों ने पहले जुलूस निकाला बाद में अलग-अलग कर्बलाओं में सुपुर्दे खाक किया।
बताते चलें कि मोहर्रम का पर्व नगर के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़ी अकीदत के साथ मनाते हुए पहले ताजिओं का जुलूस निकाला और तासे व नगाड़े के बीच हाय हसन व गगन भेदी सलाते साथ कलमा पढते नजर आए। अकीदतमंदो ने मातमी धुन के साथ हजरत इमाम हुसैन और कर्बला के शहीदों को नमन करते हुए कर्बलाओं में जाकर अपने अपने ताजिओं को सुपुर्द खाक किया।
मोहर्रम में गोला नगर दो भागों में विभाजित नजर आया पहला जुलूस लखीमपुर मार्ग होते हुए कर्बला में जाकर सुपुर्दे खाक किया गया जब कि दूसरा जुलूस मोहम्मदी मार्ग से होता हुआ विकास चौराहा से ईदगाह के समीप कर्बला में सुपुर्दे खाक हुए चूंकि कर्बला दतेली ग्राम के नाम पर दर्ज है इसलिए इसी कर्बला में दतेली के ताजिओं का जुलूस ताजिएदारों ने लाकर पहले सुपुर्दे खाक किया।
गौरतलब है कि ईदगाह व कर्बला के पास कई एकड़ की बाग खड़ी थी जिसमें मेला लगता था पर कुछ साल पहले इस बाग को बाग के मालिकों ने बेच डाला अब इधर उधर मेला के दुकानदारों को अपनी दुकानें लगानी पड़ती है और मेला का भव्य स्वरुप लगभग समाप्त हो गया है।
मोहम्मदीकीपुलिस चौकी अमीननगर के ग्राम गरदहा में मोहर्रम पर ताजिए निकालते समय ताजिए हाइटेंशन तार से टकरा गया जिसमें ताजिए में आग लग गई जिसे बचाने व उसको बिजली तार के नीचे से निकलवाने वाले ताजिएदार चपेट में आ गए जिसमें हशीब पुत्र शमशाद( 21) की दर्दनाकमौत हो गई लगभग एकदर्जन गंभीर रूप से झुलस गए जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। इधर थाना मझगई में दो ग्रामों के बीच ताजिओं को लेकर विवाद भडक गया जिसमें पुलिस को लाठीचार्ज करना पड रहा है। उधर गोला के क्षेत्र में सडक पर ताजिओं को रखकर चक्का जाम कर दिया जिसमें पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देकर चक्का जाम को खत्म कराया व प्रमुख ग्रामीणों ने पुलिस का समय अनावश्यक बर्बाद करने पर ताजिए दारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
स्थानीय नगरपालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू अपने सभासदों के साथ दोनों मेला में नजर आए अकीदतमंदो ने बड़ी अकीदत के साथ शबीले लगा कर मीठा – शीतल पेय को वितरित किया।
बॉक्स-
धार्मिक नगरी छोटीकाशी गोला में मोहर्रम का पर्व गमगीन माहौल में शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ नगर के ताजिओं का अलग अलग मार्गो से होकर जुलूस निकाला कर अलग अलग कर्बला में सुपुर्दे खाक किया गया।