महसी-बुधवार को तहसील महसी के सभागार में बाढ़ आपदा राहत व दैवीय आपदा सहायता वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि विधायक महसी सुरेश्वर सिंह रहे सभागार में आपदा राहत सामग्री लाभार्थियों को वितरण किया विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों व मंत्रियों को बाढ़ पीड़ितों की हरसंभव मदद के निर्देश दिए हैं साथ ही तटबंध की मरम्मत कराई गई बाढ़ के अलावा,अतिवृष्टि,भूकंप, सर्प दंश से पीड़ित परिवारों को तत्परता से लाभ दिया जाता है। सभी आपदा में शासन प्रशासन एक साथ मिलकर कार्य कर रही है और आपदा में सहयोग के लिए हम सब साथ खड़े है व साथ में बाढ़, आपदा से बचने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है बाढ़ आपदा, दैवीय आपदा,अग्निकांड, में केवलपुर, बांस गढ़ी, लीलापुरवा के 80 लाभार्थियों को राहत सामग्री वितरित किया गया जिसमें किसान दुर्घटना बीमा के 20 लाभार्थियों को 87 लाख जिसमे 6 लाभार्थी उपस्थित रहे.
आपदा के आठ लोगों को 32 लाख 54 लोगों को अग्निकांड समेत अन्य आपदा के तीन लाख 40 हजार डीबीटी के माध्यम से भेजा गया है कार्यक्रम में जिला मंत्री राम निवास जायसवाल, भाजयुमो के जिला संयोजक अरुणेंद्र सिंह अंकित, मंडल अध्यक्ष संजय त्रिवेदी, सर्वजीत सिंह, शशिकांत त्रिपाठी, प्रदीप सैनी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रमाकर पांडेय, गंगूराम निषाद, विनीत जायसवाल, एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह सीओ अनिल कुमार सिंह, बीडीओ हेमंत यादव नायब तहसीलदार सौरभ सिंह, लेखपाल व अन्य मौजूद रहे।