वाहन चेकिंग के दौरान कार में मिले 40 लाख रुपये


उन्नाव । लखनऊ से कानपुर जा रहे हैं कार सवार तीन युवकों के पास 40 लाख की नकदी मिली है। पुलिस को देख चालक ने गाड़ी भगाने का प्रयास किया लेकिन पीछा कर पुलिस ने पकड़ लिया। तीनों को कोतवाली लाया गया। रुपये से जुड़े कागज न दिखाने पर आयकर विभाग को सूचना दी गई है।
कानपुर के हरबंश मोहाल निवासी पारस,प्रॉपर्टी डीलर के साथ कपड़ा व्यवसायी हैं। मंगलवार देर रात करीब वह अपने दो साथियों के साथ लखनऊ से 40 लाख रुपये लेकर कानपुर जा रहे थे। इसकी सूचना अजगैन पुलिस को मिलने पर टोल प्लाजा के पास वाहन चेकिंग की गई। पुलिस ने कार को आती देख रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक ने कार भागने की कोशिश की। घेराबंदी करते पकड़ लिया गया। पुलिस कार सवार व्यवसायी और उसके दो दोस्तों को कोतवाली लाई। बैग में मिले रुपयों की जांच की तो 40 लाख रुपये थे। रुपये कहां से लाए और कहां ले जा रहे थे इससे संबंधित कागज नहीं दिखा पाए। उसने बताया कि इस बैग में आधे रुपये लखनऊ निवासी प्रॉपर्टी डीलर गुप्ता के हैं। रुपये संबंधित कोई कागज न मिलने पर कोतवाल ने एसपी और सीओ और आयकर विभाग को सूचना दी है। कोतवाल अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि आयकर विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button