जल के बिना जीवन अधूरा है -इं0 संजय सिंह

जगदीशपुर -अमेठी। जिंदगी सलामत रखने के लिए हमारे जीवन मे जल अमृत के समान है क्योंकि जल के बिना जिंदगी भी असंभव है यह उक्त विचार इं0 संजय सिंह निदेशक (सीटेड)ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम मे उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए ब्लाक परिसर के सभागार मे व्यक्त किया ।उन्होने आगे बोलते हुए कहा कि” छित जल पावक गगन समीरा, पंच रचित यह अधम शरीरा” यह हमारा शरीर भी पांच तत्वो से मिलकर बना है जिसमे जल भी शामिल है तो जल के बिना हम कैसे जी सकते हैं आज जल का दोहन होता जा रहा है जिसके कारण आने वाले समय मे जल संकट बढ सकता है इसलिए जल दोहन व इसकी बर्बादी रोकना होगा जन जन को शुद्ध व निर्मल जल मिले इसके लिए सरकार ने जल जीवन मिशन योजना चलाकर हर घर मे जल पहुंचाने का संकल्प लिया है जिसमे सभी को मिलकर सहयोग करना चाहिए जिससे योजना सफल बनाई जा सके ।इस अवसर पर उदय नाथ मिश्र (कार्यक्रम प्रबंधक)राकेश विक्रम सिंह, पंकज सिंह, अनिल वर्मा,एडीओ पंचायत फिरदौस आलम समेत आँगनबाडी, आशाबहू, एनम, सहायक अध्यापक समेत समूह की महिलाए उपस्थित रहीं ।

Related Articles

Back to top button