लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ विकास प्राधिकरण और सिंचाई विभाग के अधिकारियों से मंगलवार की सुबह कुकरैल नदी की जमीन पर अतिक्रमण संबंधित चल रही कार्रवाई की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने वहां चल रहे प्रदर्शन की भी जानकारी ली और उस पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए एहतियात बरतने के लिए निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री और अधिकारियों की वार्ता के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से एक ट्वीट किया गया, जिसमें कुकरैल नदी के 35 मीटर के दायरे तक की अतिक्रमण हटाने के आदेश थे लेकिन बाद में इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया है।
बता दें कि लखनऊ की कुकरैल नदी की जमीन को खाली करने की मुहिम में पहले अकबरनगर और अब अबरार नगर, रहीम नगर, पंतनगर, खुर्रम नगर के करीब 800 मकान को चिन्हित कर उसे पर लाल निशान लगाया गया है।