सूरतगंज बाराबंकी। थाना इलाके में बीती रात सूरतगंज मार्ग स्थित रायपुर के निकट अवैध खनन कर रही ट्रैक्टर ट्राली गहरे गड्ढे में पलटने से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई वही परिजनो ने हत्या की आशंका जताते हुए सड़क मार्ग को दो घंटे शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पाकर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने धरने पर बैठे लोगो से आरोपियों पर कठोर कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना प्रदर्शन शांत करवाया। वही पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त विवरण के मुताबिक मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के ग्राम ढकवा गांव निवासी रुपेश यादव पुत्र केशवराम उम्र (32) वर्ष जो इसी थाना क्षेत्र के बसौली, बुढ़ानापुर निवासी अपने बहनोई दिलीप के यहां रहकर मटेहना निवासी बबलू वर्मा संचालित राधा ट्रेडिंग कंपनी के यहां ट्रैक्टर ट्रॉली चलाकर काम करता था। जो कि बीती रात करीब तीन बजे ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी डालकर वापस आ रहा था कि इसी दौरान अचानक ट्राली ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में जा गिरी जिसके नीचे दबकर उसकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप: हत्या को दिया जा एक्सीडेंट का रूप
मृतक के परिजनों को जब घटना की जानकारी हुई तो परिजन मौके पर पहुंचे और बबलू वर्मा व कैलाश रावत पुत्र कमला रावत पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए रोड जामकर हंगामा शुरू कर दिया परिजनों का आरोप है कि हत्या कर एक्सीडेंट का रूप दिया जा रहा। ऐसे में देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ने लगी और शव बीच सड़क पर रखकर जमकर हंगामा काटा। जिसकी सूचना पाकर मोहम्मदपुर खाला थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह के साथ आस पास के थानों की पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने पीड़ित परिवार समझा बुझाकर कार्यवाही का आश्वाशन देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही मृतक के भाई राजेश कुमार ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके भाई रूपेश की हत्या की गई जो शव को छिपाने व दुर्घटना दिखाने का प्रयास करते हुए शव को रायपुर पुलिया के पास ट्राली व ट्रैक्टर पलट कर लाश को साइड में मेंथा के अवशेष के नीचे दबा दिया गया। जिससे कार्यवाही से बच सके मृतक के भाई और बहन का आरोप है कि बबलू वर्मा व कैलाश काफी महीनो से ज्यादा तर देर रात्रि में अवैध मिट्टी खनन का काम करते रहे हैं। ऊंची पहुंच के चलते मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। दूरभाष पर हमारे संवाददाता से बात करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदपुर खाला अनिल सिंह ने बताया कि बीती रात ट्रैक्टर पलटने से चालक रूपेश की मौत हो गई है जिस घटनाक्रम में मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है पुलिस बारीकी से मामले की जांच कर रही है यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसे पर संवैधानिक कार्रवाई की जाएगी।