भुवनेश्वर। रत्न भंडार कमेटी के अध्यक्ष जस्टिस विश्वनाथ रथ के नेतृत्व में 11 सदस्यीय टीम श्री मंदिर के अंदर प्रवेश की।
रत्न को रखने के लिए 6 संदूक बनाया गया है, जिसे जगन्नाथ मंदिर के अंदर लिया गया है। एक संदूक की लंबाई 4 फीट है चौड़ाई 2 फीट जबकि ऊंचाई 2 फिट है। कुल 15 संदूक का आर्डर दिया गया था।
इसमें से 6 संदूक पुरी पहुंची है। ये सभी संदूक भुवनेश्वर नयापल्ली में तैयार किया गया है। 9 संदूक का निर्माण कार्य जारी है। सभी संदूक को रत्न सुरक्षा के लिए सागौन की लकड़ी से तैयार किया गया है। 1:28 बजे रत्न भंडार खोलने का शुभ मुहूर्त है।
वहीं इससे पहले भगवान लोकनाथ से जगन्नाथ मंदिर के लिए आज्ञा माला लाया गया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से 6 प्लाटून पुलिस बल तैनात किया गया है। बिजली जाने के संदर्भ में जनरेटर की व्यवस्था की गई है।
मंदिर के चारो तरफ पुलिस बल तैनात
जगन्नाथ मंदिर के चारों तरफ पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही केवल सिंह द्वार को छोड़कर अन्य सभी तीन द्वार बंद कर दिए गए हैं।
ट्रेजरी में रहने वाली चाबी को कमेटी के अधिकृत अधिकारी को दे दिया गया है। मंदिर के अंदर स्नेक हेल्पलाइन टीम, ओडीआरएएफ टीम को भी तैनात किया गया है। मंदिर के बाहर एंबुलेंस टीम को अलर्ट पर रखा गया है।