नई दिल्ली। यशस्वी जायसवाल भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे माने जा रहे हैं। उन्होंने बीते एक साल में जो प्रदर्शन किया उससे काफी उम्मीदें जगी हैं। टेस्ट से लेकर वनडे और टी20 तक में यशस्वी का बल्ला जमकर चला है और यही कारण है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा के टी20 से संन्यास लेने के बाद जायसवाल को इनकी कमी पूरी करने वाला खिलाड़ी माना जा रहा है। जायसवाल हालांकि इतनी दूर के बारे में नहीं सोच रहे हैं। उनकी करियर में आगे बढ़ने की प्रोसेस अलग है।
यशस्वी ने शनिवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए चौथे टी20 मैच में शानदार पारी खेली। यशस्वी ने 53 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 13 चौके और दो छक्के मारे। इस पारी के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के बाद जब यशस्वी से भारतीय टीम में उनके सफर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये उनके लिए काफी कुछ सीखना वाला रहा है। उन्होंने कहा, “पिछले साल से, मेरे जीवन में काफी कुछ चीजें हुई हैं। ये अनुभव रहा है। मैं इसका लुत्फ ले रहा हूं। जाहिर है, कई बार जो आपके सामने होता है उसे कबूल करना मुश्किल होता है। आपको उससे बाहर निकलना होता है, यही जीवन है। मैं एक बार में एक ही चीज पर ध्यान देता हूं और हर पल का लुत्फ उठाना चाहता हूं।”
रोहित-विराट पर क्या बोले
यशस्वी से जब रोहित शर्मा और विराट कोहली के बारे मं पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इन दोनों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना शानदार था। यशस्वी ने कहा, “रोहित-विराट ने जो भारतीय क्रिकेट के लिए किया है वो शानदार है। एक ही ड्रेसिंग रूम का हिस्सा होना शानदार है। हम मैच दर मैच के हिसाब से खेलते हैं। एक बार में एक ही मैच पर ध्यान। मैं जब भी मैदान पर उतरता हूं तो मेरा ध्यान अपना बेस्ट देने पर होता है। मैं अपनी प्रोसेस पर फोकस कर रहा हूं। मैं काफी युवा हूं। मैंने अपना करियर हाल ही में शुरू किया है। अभी काफी आगे जाना है।”