बाराबंकी। पद्म विभूषण राजेश रत्नाकर द्वारा निर्मित भगवान जगन्नाथ परिवार समेत शहर के 400 वर्ष पुराने कल्याणेश्वर मंदिर में शनिवार को विधि विधान से विराजमान हो गए। यह मूर्तियां राजस्थान के सुप्रसिद्ध मकराना पत्थर से बनाई गई है। जिनकी शोभा देखते ही बनती है। इसके संबंध में मंदिर कमेटी से जुड़े शहर के व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप जैन बताते हैं कि शहर के शनि धाम चौराहा स्थित कल्यानेश्वर महादेव मंदिर 400 वर्ष पुराना है। जहां विगत 40 वर्ष पहले पूजन का कार्य शुरू हुआ था। जिसके बाद विगत 25 वर्षों से प्रत्येक वर्ष भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा निकाली जाती है। जिससे सभी श्रद्धालुओं को उम्मीद थी कि बहुत जल्द मंदिर में भगवान जगन्नाथ परिवार समेत विराजमान होंगे। आज जब मंदिर में उनकी प्राण प्रतिष्ठा हो गई है, तो श्रद्धालुओं की खुशी से गद-गद है। मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें पूरी सब्जी कढ़ी चावल व मिष्ठान में हलवा वितरित किया गया। इस मौके पर महावीर प्रसाद जैन, प्रदीप जैन, रवीनन खजांची, सरदार भूपेंद्र पाल सिंह, रमेश जी, प्रदीप चंदवासिया, श्याम अग्रवाल, महेश निगम, राकेश उप्पल, संजय निगम व अभिषेक गुप्ता मुन्ना उपस्थित रहे।