सुनी जनसमस्याएं, मौके पर ही की अधिकारियों से वार्ता
पीलीभीत। संजय सिंह गंगवार राज्यमंत्री के निर्देश पर आज ग्राम भूड़ा कैमोर भदसरा उडरा समेत कई ग्रामों का भ्रमण कर जन समस्याओं को सुना और मौके से ही विभिन्न सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को फोन कर समस्याओं से अवगत कराकर उनके समाधान हेतु कहा। भूड़ा में कुछ लोगों के मकान बारिश से गिर थे जिनका स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित राजस्व अधिकारियों से मुआवजे हेतु चल रही प्रक्रिया की स्थिति की जानकारी की कैमोर में बंद पड़े और खंडहर हो चुके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। दोनों ग्राम वासियों ने कुल आबादी दस हज़ार होने के बाद भी कोई भी चिकित्सक ना होने से हो रही दिक्कतों से अवगत कराया इस हेतु CMO पीलीभीत से वार्ता करके समाधान कराने की बात हुई।
दोनों ग्रामों में नियुक्ति के उपरान्त भी पशु चिकित्सक के ना आने की समस्या भी ग्रामीणों द्वारा उठायी गई। ग्राम भदसरा और उडरा में मोबाइल टावर ना होने की समस्या बताई गई और उडरा में बिजती सम्पर्क मार्ग नदी के कटान से कुछ ही फिट दूर रह जाने की बात उठायी गयी। उडरा में नदी द्वारा किसानों की गन्ने, पोपलर, धान आदि की फसल बर्बाद कर दिए जाने और कृषि भूमि का कटान कर देने की बसासत बताई गई जिसका कटान स्थल पर जाकर मौके पर निरीक्षण किया गया और सम्बन्धित अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर सर्वोत्तम सम्भव निस्तारण हेतु कहा गया। कैमोर भरा पचपेड़ा सम्पर्क मार्ग पुल के निर्माण हेतु भी आग्रह आया जिस पर ज्ञापन तैयार करने हेतु कहा गया। इस अवसर पर मा मंत्री जी के जिला प्रतिनिधि कपिल अग्रवाल मझोला के पूर्व चेयरमैन और मझोला प्रतिनिधि अजय गोयल, कैमोर के प्रधान रोहिल अहमद, भूड़ा के प्रधान नरेंद्र कुमार, विक्की शर्मा, कमलेश वर्मा, हरेंद्र सिंह, रामकुमार, अनिल कश्यप, गुरविंदर सिंह, पलविंदर सिंह, कुलदीप सिंह, मनदीप सिंह, अजायब सिंह, अमृत पाल सिंह, मनदीप सिंह, सतनाम सिंह समेत अनेक गणमान्य क्षेत्रवासी साथ रहे।