चार साल से था प्रेम प्रसंग, प्रेमिका ने पिता की बीमारी बता ऐंठे लाखो रुपए
मलिहाबाद,लखनऊ। उन्नाव जिले के युवक से एक युवती की मुलाकात चार साल पूर्व पंजाब के लुधियाना में हुई थी जहां उसका उस युवती से प्रेम प्रसंग हो गया था। बीते 11 जुलाई को दोनों में शादी की बात तय हुई थी। युवक जब बारात लेकर बताए गए गांव पहुंचा तो वहां ना दुल्हन थी ना ही उसके घर वाले इसके बाद सभी दंग रह गए। युवक बिन दुल्हन ही बारात लेकर वापस घर लौट आया। युवक का आरोप है की प्रेमिका ने पिता की बीमारी बताकर उससे लाखों रुपेए ऐंठ लिए और शादी के दिन फोन बंद कर के फरार हो गई। पीड़ित युवक ने पुलिस से शिकायत की है।
उन्नाव जिले के थाना औरास अंतर्गत दलेलपुर गांव निवासी सोनू पुत्र स्वर्गीय विश्राम लुधियाना में रहता था। चार वर्ष पूर्व वहां एक उसे युवती मिली जिसने अपना नाम काजल पुत्री शुशपाल बताया। उस बीच दोनों में गहरा प्रेम हो गया। उसकी प्रेमिका ने बताया कि वह रहीमाबाद थाना क्षेत्र के हासिमपुर गांव की रहने वाली है। युवक ने बताया कि उस युवती ने पिता की बीमारी बताकर उससे रुपया ऐंठना शुरू कर दिया। यहां तक की रुपयो के लालच में उसने युवक की जमीन तक बेंचवा डाली। पीड़ित युवक सोनू ने बताया कि उससे और उसके घर वालों से बात हुई थी कि वह दोनों की शादी कर देंगे। शादी की बात होने के बाद बीते 11 जुलाई की शादी की तिथि निकली थी। शादी की तिथि पर युवक बारात लेकर हासिमपुर गांव पहुंचा जहां चारों तरफ सन्नाटा ही पसरा था। गांव वालों से पूछा कि यहां किसके घर में बारात है तो उन्होंने बताया कि यहां किसी के भी घर में शादी नहीं है। यह सुन दूल्हे और उनके साथ गए लोगों के होश उड़ गए। छानबीन करने के बाद युवक बारात लेकर घर वापस लौट गया। शुक्रवार को पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत रहीमाबाद थाने पर जाकर कि। उसने पुलिस को बताया की युवती ने उसे प्रेम जाल में फंसाकर धोखाधड़ी करके लाखों रुपए ऑनलाइन और कैश ऐंठ लिए हैं। पीड़ित युवक ने बताया कि युवती ने अपना मोबाइल बंद कर रक्खा है और वह अपने घर वालों के साथ कहीं फरार हो गई है।