हरिद्वार। मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। मंगलौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार काजी निजामुद्दीन ने जीत हासिल की है। वहीं बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के लखपत बुटोला ने जीत हासिल की है। दोनों सीट पर जीत के बाद कांग्रेस खेमे में जश्न का माहौल है। कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता जगह-जगह जीत का जश्न मनाते दिखाई दे रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कांग्रेस उम्मीदवार काजी निजामुद्दीन को जीत की बधाई दी है।
हरीश रावत ने कहा कि ये जनता की जीत है। मंगलौर की जनता ने काजी निजामुद्दीन को जिताया है। उन्होंने कहा कि आज जनता ने यह साबित कर दिया है कि यदि सही से विपक्ष अपना कार्य करेगा और मुद्दों को उठाएगा तो जनता आने वाले 2027 में फिर एक बार कांग्रेस को मौका देगी।
मीडिया से बातचीत के दौरान काजी निजामुद्दीन ने अपनी जीत पर कहा कि चुनाव में उनकी लड़ाई सीधा राज्य सरकार से थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने उन्हें हराने के लिए तमाम कोशिश की, लेकिन लोकतंत्र के आगे उनकी कोशिशें नाकाम रही।