रुपौली उपचुनाव में निर्दलीय शंकर सिंह को मिली जीत

पूर्णिया। 10 जुलाई को हुए रूपौली विधानसभा उप चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं। निर्दलीय उम्‍मीदवार शंकर सिंंह 8246 वोटों से जीते। उन्‍हें कुल 68070 मत प्राप्‍त हुए।

वहीं, दूसरे नंबर पर जदयू के कलाधर प्रसाद मंडल रहे। उन्‍हें कुल 59824 मत प्राप्‍त हुए। वहीं, यह उप चुनाव बीमा भारती के लिए बुरा साबि‍त हुआ। उन्‍हें कुल 30619 वोट मिले और वे तीसरे स्‍थान पर रहीं। इसके अलावा नोटा को 5717 वोट मिले।

नेताओं की प्रतिष्ठा का उप चुनाव
रुपौली विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव प्रदेश की बड़ी पार्टियों के नेताओं की प्रतिष्ठा से जुड़ा माना जा रहा था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के कार्यकर्ताओं के साथ जनता भी इस नजर टिकाए हुए थी।

इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं यहां आए थे। राजग के सभी मंत्री, एमएलए, एमपी, एमएलसी, यहां तक की पार्टी के सभी पदाधिकारी यहां अपना डेरा डाले हुए थे। नीतीश कुमार के मंत्री हर घर तक पहुंचे थे।

लेसी सिंह ने रुपौली में ही बना लिया था घर
इधर, धमदाहा विधायक सह मंत्री लेसी सिंह ने तो रुपौली के झलारी गांव में स्थायी निवास ही बना लिया था। एक तरह से कहा जा सकता है कि पूरी बिहार सरकार एक पखवाड़े तक रुपौली में आ गई थी। यही हाल राजद का था।

राजद और महागठबंधन के सभी एमपी, एमएलए, एमएलसी, पार्टी पदाधिकारी यहां डेरा डाले हुए थे। यहां तक कि सांसद पप्पू यादव भी अपनी एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे थे।

Related Articles

Back to top button