आरके मिशन के बच्चों 51 पौधे किया रोपण

बलिया। आरके मिशन स्कूल सागरपाली बलिया द्वारा “वृक्षारोपण जागरूक अभियान” को आगे बढाते हुए दूसरे शनिवार को कक्षा 9वी एवं दसवीं के विद्यार्थियों द्वारा ‘वन महोत्सव’ विषय पर वाद विवाद किया गया। विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर पूरी तैयारी के साथ अपनी बातों को रखा। दोनों प्रतिद्वंद्वी टीम ‘वृक्षारोपण’ और ‘वृक्ष की कटाई’ की बात को तार्किक ढंग से रख रहे थे। अन्य श्रोता विद्यार्थी कार्यक्रम का आनंद लेते हुए अपने करतल ध्वनि से दोनों पक्षों का उत्साहवर्धन कर रहे थे। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव वहां उपस्थित रहे एवं विद्यार्थियों के प्रत्येक पहलू पर उनका मनोबल बढ़ाते रहे। तत्पश्चात कक्षा नौवी स के विद्यार्थी विजेता रहे एवं दसवीं के विद्यार्थी उपविजेता रहे।

विद्यालय के प्रबंधक विजेता एवं एवं उपविजेता टीम को उत्साहित करते हुए अन्य बच्चों को भी बढ़-चढ़कर अन्य क्रियाकलाप में भाग लेने के लिए प्रेरित किए। हमारे प्रबंधक द्वारा यह संकल्प लिया गया है कि पूरा जुलाई ‘वृक्षारोपण अभियान’ के तहत अलग-अलग क्रियाकलापों के द्वारा बच्चों को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। पिछले शनिवार को भी सागरपाली गांव में विद्यार्थियों द्वारा 51 पौधों का रोपण किया गया था। सचमुच आरके मिशन स्कूल द्वारा ‘वृक्ष लगाओ प्रकृति बचाओ’ अभियान को सफल बनाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button