वन विभाग के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश वन विभाग की तरफ से तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगाने की तैयारी।
मिहींपुरवा बहराइच – ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदुए की आमद ने बढाई ग्रामीणों की मुश्किलें, आबादी क्षेत्र में तेंदुए के हो रहे लगातार हमले से लोगो में भय का माहौल व्याप्त है, कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज के अंतर्गत सोमई गौढी के मनोहर पुरवा गांव निवासी अरविंद पुत्र कैलाश उम्र 13 वर्ष घर के सामने ही शुक्रवार की शाम लगभग 6:45 बजे मकई के खेत में भुट्टा तोड़ने गया था, तभी अचानक घात लगाए तेंदुए ने किशोर पर हमला कर दिया, हमले में किशोर की मौत हो गई, परिजनों के शोर मचाने पर तेंदुआ किशोर को छोड़ खेत की तरफ भाग गया, घटना की सूचना मोतीपुर पुलिस के साथ वन विभाग को दी गई। सूचना पर पहुंची मोतीपुर पुलिस द्वारा पंचायत नामा भरकर किशोर के शव को पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल कॉलेज बहराइच भेज दिया गया। इस दुखद घटना से ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश भरा हुआ है, ग्राम प्रधान जयप्रकाश यादव व थाना अध्यक्ष मोतीपुर ददन सिंह ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया, मोतीपुर वन क्षेत्राधिकारी एसके तिवारी ने बताया घटना की सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम को भेज दिया गया था, 10,000 की आर्थिक सहायता वन विभाग की तरफ से प्रदान की गई है, कार्रवाई के बाद आगे मुआवजे की राशि प्रदान की जाएगी । वन विभाग की तरफ से तेंदुए को पकड़ने के लिए तीन पिंजडा लगाने की तैयारी की जा रही है साथ ही मृतक किशोर के घर पर वन विभाग की तरफ से सोलर लाइट की व्यवस्था की जाएगी।