आवास न बनाने पर 689 लाभार्थियों को नोटिस

उन्नाव। पूरी धनराशि लेने के बाद भी 689 लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री आवास का निर्माण पूरा नहीं कराया। इन्हें अब जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा ने नोटिस जारी किए हैं। 15 दिन में निर्माण पूरा न होने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
नगरीय निकाय में रहने वाले जरूरतमंद को केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत तीन किस्तों में ढाई लाख देती है। निगरानी की जिम्मेदारी डूडा को दी गई है। परियोजना अधिकारी डूडा अरविंद सिंह ने बताया कि 689 लाभार्थियों को आवास निर्माण के लिए किस्त दी जा चुकी है लेकिन उनके आवास पूरे नहीं बने हैं। निर्माण पूरा न करने पर इन लाभार्थियों को नोटिस जारी किए गए हैं। यदि समय से आवास निर्माण पूरा नहीं किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

निकायवार आवास न बनवाने वाले लाभार्थियों की संख्या
उन्नाव शहर 206, गंगाघाट 110, बांगरमऊ 125, औरास 30, फतेहपुर चौरासी सात, मौरावां 94, मोहान चार, नवाबगंज 40, न्योतनी चार, पुरवा 31, सफीपुर 30 व ऊगू आठ।

Related Articles

Back to top button