सोनभद्र – शुक्रवार को विकास खण्ड म्योरपुर में ब्लॉक प्रमुख मान सिंह की अध्यक्षता में ब्लॉक बाल कल्याण एवम संरक्षण समिति व बाल विवाह टास्क फोर्स की संयुक्त बैठक आहुत की गई। समिति के अध्यक्ष द्वारा पूर्व की बैठक में की गई कार्यवाही के बारे में विस्तृत चर्चा की गई । संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक द्वारा बाल विवाह, बाल श्रम,बाल तस्करी, यौन हिंसा, शारीरिक हिंसा,घरेलू हिंसा लैंगिक असमानता और बाल संरक्षण मुद्दे जैसे विषयों पर चर्चा किया गया साथ ही महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से बच्चो को लाभान्वित करने हेतु जानकारी दिया गया। जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से सामाजिक कार्यकर्ता आकांक्षा उपाध्याय द्वारा बताया गया कि जनपद के सभी ब्लाकों में ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति का गठन किया जा चुका है ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति के क्रियान्वयन के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है जिससे योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके।
उक्त बैठक में जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक,सामाजिक कार्यकर्ता आकांक्षा उपाध्याय, चाइल्ड हेल्प लाइन से सुपरवाइजर धर्मवीर सिंह,केस वर्कर बजरंग, बाल विकास परियोजना अधिकारी सैलाश राम, डॉo पी. एन.सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ डॉo संजीव, सहायक अध्यापक मंजीब खान, संदीप शुक्ला (डिविजनल इंचार्ज एंटी करप्शन), मुख्य सेविका व आंगनवाड़ी आदि उपस्थित रही।