गिरफ्तारी न होने पर जिले पर धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी।
मिहींपुरवा बहराइच- मिहींपुरवा तहसील के राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन।
आज राष्ट्रीय बजरंग दल जिला महामंत्री वासु मद्धेशिया के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष बजरंग दल हेमंत वर्मा पर हुए हमले में गिरफ्तारी को लेकर एसडीएम को सौपा गया ज्ञापन । संबोधित ज्ञापन में बजरंग दल ने घटना की याद दिलाते हुए मांग की है कि थाना मोतीपुर के अण्डहनपुरवा गांव में राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष हेमंत वर्मा के ऊपर धार-दार हथियार से वार कर घायल कर दिया गया। फिर उसके बंधक बनाकर पेट्रोल डाल दिया गया। राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला महामंत्री वासु मद्धेशिया ने बताया कि उन सभी लोगों पर मुकदमा पंजीकृत हो गया है। लेकिन गिरफ्तार नहीं हुई है। हमारी यही मांग है कि उन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए ,
यह घटना आज जिला अध्यक्ष के ऊपर हुआ है कल हमारे साथ हो सकता है या अन्य किसी के साथ हो सकता है। इसलिए प्रशासन या शासन से हमारी यही मांग है की सख्त कार्रवाई करते हुए तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। अगर उन लोगों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो, बजरंग दल के सभी कार्यकर्ता जिले पर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे ,इस अवसर पर राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला उपाध्यक्ष नीरज मिश्रा तहसील सुरक्षा प्रमुख मुकेश, तहसील मंत्री शिव प्रकाश, दीपक , अशोक ,नितेश दीपक वर्मा, मनीष वर्मा ,विकाश वर्मा रंजीत यादव यस मिश्रा आदि कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।