काठमांडू। पोखरा के अलग-अलग स्थानों पर बीती रात हुए भूस्खलन में एक ही परिवार के 7 लोगों सहित अब तक कुल 11 लोगों की मौत हो गई।राहत व बचाव कार्य के दौरान इन सभी लोगों के शव मलबे से निकाले गए हैं। सुरक्षाबलों की तरफ से कुछ और लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
पोखरा महानगरपालिका के पुरनचौर में एक घर के भूस्खलन की चपेट में आने से उसमें रह रहे सभी सात सदस्यों की मौत हो गई। बचाव तथा राहत कार्य में जुटे सुरक्षाबलों ने मलबे से इन सभी सातों लोगों के शव निकाले। पोखरा पुलिस प्रवक्ता वसन्त शर्मा ने बताया कि भूस्खलन के कारण जहां दुर्घटना हुई है उन सभी स्थानों पर राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। मलबे से अब तक 11 शव निकाले जा चुके हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पोखरा के पुरनचौक में एक ही परिवार के सात लोग, पोखरा के ही मादी में आए भूस्खलन की चपेट में एक ही परिवार के तीन लोग और पोखरा के चैनपुर में एक ही परिवार के दो लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। मरने वालों में अधिकतर महिलाएं एवं बच्चे हैं। कुछ अन्य स्थानों पर भी भूस्खलन से करीब एक दर्जन घरों के टूटने की खबर है। इन स्थानों पर भी राहत व बचाव कार्य चल रहा है।