जिले के शिक्षक डिजिटल के विरुद्ध हुए लामबंद
बलिया। बेसिक शिक्षा विभाग में डिजिटल उपस्थिति को लेकर जनपद के शिक्षकों ने शासन से मांग किया है कि हमारी उचित मांगो को लम्बित रखा गया है और उन पर आश्वासन के बावजूद कोई सकारात्मक कारवाई नहीं की जा रही है, उल्टे जबरदस्ती डिजिटल उपस्थिति जैसे अव्यावहारिक एवं अप्रायोगिक योजनाएं थोपी जा रही हैं। शिक्षकों ने कहा कि हमारे कार्य स्थल दूर-दराज,खराब रास्तों और प्राकृतिक बाधाओं के बीच स्थित है ऐसी स्थिति में बिना हमारी मांगो को पूरा किए बगैर डिजिटल उपस्थिति नहीं दी जायेगी। उक्त समस्याओं को लेकर शिक्षकों की भावना के अनुरुप जनपद के समस्त संगठनों के शीर्ष पदाधिकारीगण की एक बैठक ‘जापलिनगंज स्थित अध्यापक भवन में की गई और सभी संगठनों का एक संयुक्त मोर्चा गठित किया गया। जिसका नाम “बेसिक शिक्षा परिषद संयुक्त मोर्चा ” रखा गया और यह निर्णय लिया गया कि शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु हम सभी संकल्पित हैं। सभी शिक्षक संगठन एक साथ रहकर शिक्षकों की मांगो को शासन से मनवाने का काम करेंगे। इस मौके पर डां राजेश पाण्डेय, रफिउल्लाह, अजय सिंह, राजेश सिंह, अजीत यादव ,सुशील पाण्डेय कान्ह जी, डॉ घनश्याम चौबे,ओम प्रकाश तिवारी,निर्भय नारायण सिंह, समीर कुमार पाण्डेय, विनय राय,पंकज सिंह, अखिलेश सिंह, गणेश सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। अध्यक्षता जितेन्द्र सिंह और संचालन अजय मिश्र ने किया।