हरदोई। राज्यमंत्री उच्च शिक्षा रजनी तिवारी तथा जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने गर्रा नदी की बाढ़ से प्रभावित ग्राम उमरिया कैथानी का भ्रमण किया तथा ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओ के बारे में जाना। जिलाधिकारी ने चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए कि गांव में बीमारों की जांच कर दवा उपलब्ध कराये और पेय जल को शुद्ध करने के लिए कलोरीन की गोलियां वितरित की जाये।
उन्होने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये प्रभावित परिवारों को तत्काल सुरक्षित स्थान पर ले भेजे और उनके अस्थायी रूप से रहने व खाने आदि की उचित व्यवस्था कराई जाये एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सभी विद्यालय बन्द किये जाएं। पशुपालन विभाग को निर्देश दिए कि पशुओं के भूसे चारे आदि की पर्याप्त व्यवस्था की जाये। पशुओं के सुरक्षित स्थान पर ठहरने की उचित व्यवस्था करायी जाये। माननीय मंत्री व जिलाधिकारी ने कहा कि जिन लोगो के मकान बाढ़ से कट गए हैं और उनका अन्यत्र कहीं आवास नहीं है उन्हें आवास दिलाया जाये। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी शाहाबाद पूनम भाष्कर व बीडीओ शाहाबाद के साथ नाव से बाढ़ की स्थिति देखी। उन्होंने उमरिया कैथानी के बाद हसुआ पुर में ग्रामीणों से बात कर प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया तथा उनसे सतर्क रहने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने दी जाये। जिम्मेदार अधिकारी लगातार प्रभावित क्षेत्र में रहें। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी व जिला सूचना अधिकारी आदि उपस्थित रहे।