शुक्लागंज निवासी सपा प्रबुद्ध सभा के पूर्व नगर अध्यक्ष इशांत तिवारी ने कुलदीप को पुष्पगुच्छ देते हुए दी विश्वकप जीत की बधाई शुक्लागंज, उन्नाव। 17 साल बाद भारत को आईसीसी टी-20 विश्वकप जीत में अहम भूमिका निभाने वाले भारत के चाइनामैन के नाम से प्रसिद्ध खिलाड़ी कुलदीप यादव कानपुर स्थित अपने घर पहुंचे।
जहां गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर निवासी सपा प्रबुद्ध सभा के पूर्व नगर अध्यक्ष ने उनसे मुलाकात की। जहां कुलदीप ने कहा कि और नेता जी कैसे हो!, जिसके बाद भारत की जीत की खुशियों को साझा कर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।
टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के बाएं हाथ के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की। उन्होंने इस बड़े टूर्नामेंट में 5 मैच खेलते हुये 10 विकेट हासिल करते हुए जीत में अपना अहम योगदान दिया।
टीम को विजयी बनाने के बाद वह कानपुर स्थित अपने घर पहुंचे। जहां शुक्लागंज में रहने वाले सपा प्रबुद्ध सभा के पूर्व नगर अध्यक्ष इशांत तिवारी उनसे मिलने पहुंचे। उन्होंने कुलदीप को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करते हुये विश्वकप जीत की बधाई दी।
इशांत ने बताया कि कुलदीप यादव ने कहा कि विश्वकप जीतना एक सपने की तरह है, आगे भी वह टीम के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते रहेंगे। मैं चाहता हूं कि टीम अगले आईसीसी टूर्नामेंट (चैम्पियंस ट्रॉफी) में भी इसी तरह का प्रदर्शन करे और अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलकर आइसीसी की ट्राफी अपने नाम करें।