CMF ने भारत में लॉन्च की Watch Pro 2, जानिए कीमत

CMF ने भारत में अपना पहला स्मार्टफोन CMF Phone 1 लॉन्च कर दिया है। इसी इवेंट में CMF Buds Pro 2 वायरलेस इयरबड्स को लॉन्च किया गया। साथ ही CMF Watch Pro 2 को लॉन्च किया गया है। CMF Phone 1 की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है।

Nothing Phone 1 की कीमत
6GB रैम और 128GB स्टोरेज – 15,999 रुपये
8GB रैम और 128GB स्टोरेज – 17,999 रुपये
नथिंग फोन 1 केस की कीमत 1,499 रुपये है। यह केस ब्लैक, ऑरेंज, लाइट ग्रीन और ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। इसके अलावा स्टैंड की कीमत 799 रुपये है, जबकि कार्ड केस की कीमत भी 799 रुपये है।

CMF Phone 1 की सेल डिटेल
CMF Phone 1 स्मार्टफोन 12 जुलाई दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फोन को कंपनी की ऑफिशियल साइट, ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और सेलेक्टेड रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। कंपनी की मानें, तो पहले 100 ग्राहकों को CMF Phone 1 के साथ फ्री में CMF Buds दी जाएगी। साथ ही ग्राहक पहली सेल में 1000 रुपये कैशबैक का लुत्फ उठा पाएंगे।

6.67 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले
120Hz रिफ्रेश रेट
2000nits पीक ब्राइटनेस
MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट
रियर कैमरा : 50MP प्राइमरी + 2MP डेप्थ
फ्रंट कैमरा : 16MP
बैटरी : 5000mAh
चार्जिंग : 33W वायर्ड, 5W रिवर्स चार्जिंग
OS: एंड्रॉइड 14 बेस्ड Nothing OS 2.6

CMF Watch Pro 2 और Buds Pro 2 की कीमत

CMF Watch Pro 2 – 4,999 रुपये
कलर ऑप्शन – डॉर्क, ग्रे, ऐश ग्रे
CMF Watch Pro 2 – 5,499 रुपये
कलर ऑप्शन – ब्लू, ऑरेंज वीगन लेदर
CMF Watch Pro 2 बेजल और स्ट्रैप सेट – 749 रुपये
CMF Buds Pro 2 – 4,299 रुपये

CMF Watch Pro 2 और Buds Pro 2 की बिक्री 12 जुलाई से ऑफिशियल वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर पर होगी।

CMF Watch Pro 2 के स्पेसिफिकेशन्स
1.32 इंच एमोलेड डिस्प्ले
100 वॉच फेस
120 स्पोर्ट मोड
हार्ट रेट, SpO₂, स्ट्रेस लेवल मॉनिटरिंग
ब्लूटूथ कॉलिंग, म्यूजिक, कैमरा
IP68 रेटिंग
11 दिनों की बैटरी लाइफ

CMF Buds Pro 2 के स्पेसिफिकेशन्स

ड्यूल ऑडियो ड्राइवर
11 11mm बेस ड्राइवर
6mm ट्विटर
LDAC (लॉसलेस डिजिटल ऑडियो कोड्स)
हाइब्रिड एक्टिव न्वॉइस कैंसिलेशन (ANC) 50dB
फ्रिक्वेंसी रेंज 5000Hz
6 माइक सेटअप
10 मिनट की चार्जिंग में 7 घंटे की बैटरी लाइफ

Related Articles

Back to top button