सीतापुर। विकास खंड सकरन में मनरेगा कार्यो में जमकर घोटाला किया जा रहा है, रोजगार सेवक से लेकर बीडीओ तक सभी बराबर की भागीदारी निभा रहे है, लगातार फर्जी हाज़िरी लगाकर कर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है, तो कही बिना कार्य कराए ही भुगतान कराये जा रहे है, काम बंद होने के बावजूद भी जिम्मेदार पुरानी फ़ोटो अपलोड कर हाजिरी दर्ज की जा रही है।
ग्राम पंचायत बेलवा बसाहिया में मनरेगा से दो कार्य चलाये जा रहे है, दोनो ही कार्यो पर फर्जी हाजिरी दर्ज की जा रही है, दोनो कार्यो पर 10 मास्टर रोल पर 94 फर्जी श्रमिको की हाजिरी भर दी गयी है, दोनो ही कार्यो पर एक ही श्रमिको को खड़ा कर के फोटो अपलोड कर दी गयी है, जबकि एक साथ कोई भी व्यक्ति दो जगह कैसे काम कर सकता है। पहले कार्य बाबू नाउ के खेत से पेन्दरन घाट तक चकबन्ध निर्माण कार्य पर 49 श्रमिको की हाजिरी दर्ज की गई है, वही दूसरे कार्य मैन रोड से प्यारे के खेत तक चकबन्ध निर्माण कार्य पर 45 श्रमिको की हाजिरी दर्ज की गई है दोनो ही कार्यो पर वही श्रमिक एक साथ कार्य कर रहे है। एक ही श्रमिको की फोटो दोनो कार्यो पर अपलोड की जा रही है।