एडीएम ने लिया शहर में आई बाढ़ का जायजा

पीलीभीत। पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में स्थित बनबस बैराज और नानक सागर से छोड़े गए पानी से पीलीभीत शहर के हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं।शहर में हुई बाढ़ का जायजा लेने के लिए अपर जिला अधिकारी ऋतु पुनिया अपनी टीम के साथ शहर के विभिन्न मोहल्ले में जाकर बाढ़ का जायजा ले रही है। शहर वासियों को किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना हो इसको लेकर भी दिशा निर्देश लगातार जारी कर रही है।

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए हैं।सैकड़ो लोगों का सफल रेस्क्यू कर लिया गया है। बाढ़ में फंसे लोगों के खाने की व्यवस्था के लिए कम्युनिटी किचन सहित और व्यवस्थाएं कर रखी है। जलस्तर बढ़ने के बाद लोगों को उनके स्थान पर भेजा जा रहा है। एनडीआरएफ और पीएसी के जवान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तैनात हैं।जनपद में हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया जा रहा है।किसानों को फसलों के हुए नुकसान के लिए जिले में टीमों का गठन कर दिया गया है।जायजा लेने वालों में मुख्य रूप से अपर जिला अधिकारी ऋतु पुनिया,सिटी मजिस्ट्रेट विजयवर्धन तोमर, खकरा चौकी इंचार्ज दीपचंद,कोतवाली के उप निरीक्षक देवेंद्र राणा सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button