पूर्व डीजीपी एनडीआरएफ ने एडीसीपी ममता रानी के कार्यों को सराहा
पूर्व डीजीपी एनडीआरएफ ने एसो आनंद चौरसिया के कार्यों को सराहा
वाराणसी। बाल तस्करी से आजादी 2.0 पर आज सर्किट हाउस सभागार में बैठक संपन्न हुआ। जिसमे मुख्य रूप से पूर्व डीजीपी एनडीआरएफ डा. पी. एम नायर एडीसीपी महिला और अपराध ममता रानी,सीडीओ के अलावा राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग तथा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग एवम जिला प्रशासन के अलावा बाल कल्याण समिति बोर्ड और इससे संबंधित विभाग मौजूद रहे। इस बैठक में पूर्व डीजीपी एनडीआरएफ ने बाल तस्करी रोकने और इसको लेकर जागरूकता चलाने के लिए एडीसीपी महिला और अपराध ममता रानी, एसो मिर्जामुराद रहे आनंद चौरसिया के कार्यों /प्रयास की खूब सराहना किया।इस बैठक में पूर्व डीजीपी एनडीआरएफ ने बताया की इच्छा के विरुद्ध कार्य करने पर जोर देना,जबरदस्ती देह व्यापार कराना ये सब बाल तस्करी के अंतर्गत आता है। उन्होंने बताया की पिछले 5 साल में 3 लाख 40 हजार 118 बच्चे लापता हुए हैं जिसमे 2 लाख 43 हजार लोगो का अब तक पता नहीं लग पाया है जबकि अन्य बालको को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया गया है ।