मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण
बहराइच। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 7,720 लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की उपस्थिति में लोक भवन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में लोक भवन के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सांसद डॉ. आनन्द कुमार गोंड, एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी व पदमसेन चौधरी, विधायक महसी सुंरेश्वर सिंह, पयागपुर के सुभाष त्रिपाठी व नानपारा के राम निवास वर्मा ने जिलाधिकारी मोनिका रानी के साथ जिले के लिए आवंटित 114 नवचयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।
उल्लेखनीय है कि जिले के लिए आवंटित 114 लेखपालों को तहसील का आवंटन कर दिया है। तहसील सदर बहराइच को 15, कैसरगंज को 25, महसी को 16, नानपारा को 27, पयागपुर को 20 तथा मिहींपुरवा को 11 लेखपालों का आवंटन किया गया है। जनपद में लेखपालों के लिए कुल स्वीकृत पद 407 के सापेक्ष पूर्व में तैनात 198 एवं नवचयनित 114 को सम्मिलित करते हुए जिले में लेखपालों की संख्या 312 हो गई है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार मौर्या, नानपारा के अश्वनी पाण्डेय, महसी के अखिलेश कुमार सिंह, पयागपुर के दिनेश कुमार, कैसरगंज के पंकज दीक्षित, मोतीपुर के संजय कुमार, तहसीलदारगण, राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी, नवनियुक्त लेखपाल व उनके परिजन सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।