अलीगढ़ में हुई सनसनीखेज वारदात ने सभी को झकझोर के रख दिया. वारदात करने वाले को मौके से ही पकड़ लिया गया लेकिन जिस युवक के साथ वारदात हुई वह युवक अपनी जिंदगी की जंग हार गया. जिसको लेकर स्टेशन पर आसपास के लोगों में भी हड़कंप मच गया. हर कोई युवक की इस जांबाजी को देखकर दंग रह गया. जुबैद और जुबेर दो दोस्त अलीगढ़ से किसी काम को लेकर दिल्ली की ओर ट्रेन से जा रहे थे. ट्रेन में बैठे जुबेद का फोन खिड़की पर हाथ में लगा हुआ था लेकिन मेहरवाल के समीप एक अज्ञात चोर ने खिड़की से उसका मोबाइल को छीन लिया. चोर का पीछा करते हुए ट्रेन में से ही छहलांग लगा दी. तभी जुबैद का सिर स्टेशन में लगे खंभे से टकरा गया. पुलिस ने चोर को पकड़ लिया लेकिन जुबैद जिंदगी की जंग हार गया.
दरअसल, अलीगढ़ के महरवाल रेलवे स्टेशन पर एक चोर ने चलती ट्रेन में बैठे यात्री के मोबाइल को छीन लिया. अपने मोबाइल को वापस पाने के लिए यात्री युवक ट्रेन से कूद पड़ा लेकिन वह कूदते ही एक खंभे से जा टकराया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक युवक के साथी को जैसे ही इसकी जानकारी हुई तो वह भी चलती ट्रेन से उतरा तो उसके भी चोट आ गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घायल को उपचार हेतु मेडिकल भेज दिया गया. इधर शिकायत के आधार पर चोर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
परिवारवालों ने की कार्रवाई की मांग
मृतक युवक और उसके दोस्त की शिनाख्त ऊपर कोतवाली इलाके के भुजपुरा निवासी मृतक जुबैद और घायल जुबेर के रूप में हुई है. पुलिस की गिरफ्त में आए चोर ने अपना नाम फैजान बताया है. पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि उनका बेटा जुबैद अपने दोस्त जुबेर के साथ काम से दिल्ली जा रहा था. मेहरवाल के समीप ट्रेन से चोर ने उसका मोबाइल छीन लिया, उसने चोर का पीछा किया जिसके कारण वो चलती ट्रेन से कूंद गया.
जुबैद का सिर खंबे से टकराने से मौत हो गई और उसका दोस्त जुबेर गंभीर रूप से घायल हो गया. परिवार वालों ने इस मामले में आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है. पूरे मामले को लेकर जीआरपी प्रभारी के द्वारा बताया गया एक चोर को के द्वारा मोबाइल छीनने की सूचना प्राप्त हुई थी आरोपी चोर को हिरासत में लेने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.