बिसवां सीतापुर। नवागत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बिसवां तेज प्रकाश सिंह मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने मीडिया से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा मेरा हर संभव प्रयास होगा कि कोतवाली अपनी पीड़ा लेकर आने वाले सभी के साथ न्याय हो । कोई भी व्यक्त किसी भी समय कोतवाली आकर अपनी समस्या बता सकता है। उन्होंने देशी शराब बनाने वाले के खिलाफ कार्यवाही और उनको जागरूक करने लिए भी काम करने की बात कही।अवैध शराब पीकर सड़क पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्ती करने और नगर की सड़को के किनारे लगने वाले रेहड़ी खोमचो वालों से भी अपील की वो थोड़ा सड़क से हट कर अपना ठेला खोमचा लगाए ताकि उनकी वजह से अनावश्यक सड़क पर जाम न लगे। इस अवसर पर क़स्बा प्रभारी अतुल कुमार वर्मा सहित स्टाप मौजूद रहा।