मौत के गड्ढों में तब्दील चोपन भरहरी मार्ग मौत को दे रहे दावत जिम्मेदार मौन

सड़क पर बने गढ्ढो में गिरकर हो रहे हैं लोग घायल

चोपन। एक बार फिर बरसात ने राष्ट्रीय राजमार्ग सहित संपर्क मार्गों के जख्मों को हरा कर दिया है बोलती तस्वीरें खुद ब खुद सब कुछ बयां कर रही हैं कुछ ऐसा ही हाल है ग्राम पंचायत सिंदुरिया के मुख्य सड़क का जहा सड़कों में बने गहरे-गहरे गड्ढे वाहन चालकों के लिए सिरदर्द तो बने ही हैं, साथ ही वाहनों को भी क्षति पहुंचा रहे हैं।भारी वाहनों के चलने से बने गड्ढों से हादसे का खतरा मौजूदा समय में ज्यादा बढ़ गया है। इन गड्ढों की वजह से कई बार लोग दुर्घटना के शिकार भी हो गए हैं लेकिन इसके बावजूद आज तक गड्ढों को पाटने के लिए कोई भी जिम्मेदार सुध नहीं ले रहा है।

गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत सिंदुरिया के मुख्य मार्ग में बालू के गाड़ियों के आवागमन से हुए बड़े बड़े गढ्ढे हादसे को दावत दे रहे है। सिंदुरिया का हृदय स्थल कहे जाने वाले इस व्यस्ततम मार्ग में दिनभर आवागमन का दबाव रहता है गाड़ियां चलने की वजह से धीरे-धीरे यह गड्ढा बड़ा होता जा रहा है इसके अलाव इसी मार्ग में कई जगहों पर सड़क के बीचो बीच खतरनाक गड्ढे बने हुए है। जिससे सबसे ज्यादा परेशानी बाइक एवं कार चालको को होती है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए खराब सड़को को बनवाने की मांग की है ताकि लोग दुर्घटनाओं से बच सकें|

Related Articles

Back to top button