15 जुलाई तक करें विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन

बदायूँ। जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केन्द्र के उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत जनपद बदायूँ में ट्रेडवार लक्ष्य बढई, नाई, कुम्हार, लोहार, सुनार, राजमिस्त्री, हलवाई, मोची एवं धोबी आदि ट्रेडों में 10 दिवसीय प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रशिक्षण एवं टूलकिट प्रदान किये जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है। आवेदन की अन्तिम तिथि 05 जुलाई 2024 थी अब आवेदन की तिथि 15 जुलाई 2024 तक बढ़ायी जाती है। आनलाइन आवेदन वेबसाइट diupmsme.upsdc.gov.in पर कर सकते है।

उन्होंने योजना की पात्रता की शर्तां के बारे में बताया कि आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक की छायाप्रति, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र (एस०सी०, ओ०बी०सी० वर्ग के लिये), आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पढे लिखे होने पर शौक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, तकनीकी जानकारी रखने पर तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष या अधिक होनी चाहिए, आवेदनकर्ता जनपद का स्थाई निवासी होना चाहिए, सम्बन्धित ट्रेड से जुडे होने का प्रमाण पत्र ग्राम प्रधान/वार्ड मेम्बर से प्रमाणित होना चाहिए।

उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता को इस आशय से कि उसने एवं उसके परिवार के किसी सदस्य ने पूर्व में किसी प्रशिक्षण योजना में टूलकिट/मानदेय का लाभ नही लिया हो नोटरी शपथ पत्र 10 रू0 के स्टाम्प पर देना होगा। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, बदायूँ से सम्पर्क कर सकते है।

Related Articles

Back to top button