कोठी। बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के लिए दोहरा मापदंड अपनाते हुए डिजिटलाइजेशन यानी डिजिटल फेस छायांकन जरिए स्कूल उपस्थिति का शिक्षकों में आक्रोश है। वह इसके विरोध में है। सोमवार सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र के 213 परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों ने बाह पर काली पट्टी बांधकर इसका विरोध जताया। शांतिपूर्वक प्रतिदिन तरह सुबह से विद्यालय में शिक्षण कार्य किया। स्कूल छुट्टी उपरांत चेहरा उपस्थित के विरोध व आंदोलन संबंध में शिक्षक नेताओं से चर्चा की।
इस मौके पर जिला संगठन व ब्लॉक मंत्री आदर्श कुमार पांडेय, जिला संगठन मंत्री राजकुमार यादव, उपाध्यक्ष मिनहाज अहमद व परवेज अहमद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुजेयेंद्र शुक्ला, जिला प्रचार मंत्री व ब्लॉक संयुक्त मंत्री आशुतोषनाथ मिश्रा व संगठन मंत्री कमल मिश्रा आदि थे। इनके द्वारा विद्यालय पहुंचकर बताया गया कि फेस डिजिटललाइजेशन को जब तक सरकार वापस नहीं लेती है। तब तक उनका संगठन व शिक्षक नेता इसका विरोध करेंगे।