सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय के आव्हान पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी एवं अध्यक्ष सिरौलीगौसपुर अभिषेक सिंह के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय बदोसराय प्रथम के शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर डिजिटल उपस्थिति एवं ऑनलाइन डिजिटाइजेशन का विरोध दर्ज कराया। अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि पूरे विकास खंड सिरौलीगौसपुर में शिक्षकों द्वारा काली पट्टी बांधकर विरोध करते हुए शिक्षण कार्य किया जा रहा है एवं जब तक अन्य विभागों की भांति उपस्थिति, अन्य मांगो को सरकार द्वारा नहीं माना जाएगा, तब तक यह विरोध जारी रहेगा। यदि शीघ्र ही संगठन द्वारा प्रेषित मांगो पर विचार नहीं किया गया तो प्रदेश संगठन के निर्देश के क्रम में 11 जुलाई को आयोजित ज्ञापन कार्यक्रम में जनपद स्तर पर अधिक से अधिक संख्या में सिरौलीगौसपुर के शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर धर्मराज, शबीना, अर्शिया खातून, पूजा देवी, आरफा खातून, दीपमाला यादव, अंजली मौर्या , पूनम वर्मा इत्यादि शिक्षक उपस्थित रहे।