सप्ताह के अंतिम दिन पूरनपुर विधानसभा मे वृक्ष लगाकर किया गया समापन

पूरनपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन 1 जुलाई से प्रदेश व्यापी पीडीए पेड़ सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत पीलीभीत सहित अन्य जिलों मे समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अलग-अलग स्थानों पर पीपल,बरगद एवं नीम के पेड लगा रहे थे जिसका समापन आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजुकुमार राजू ने विधानसभा क्षेत्र पूरनपुर के ग्राम गुलडीया,रूद्रपुर,सहित दर्जन भर गांव मे वृक्षारोपण के बाद पूरनपुर देहात मे पेड़ लगाकर किया गया

इस दौरान अपने सम्बोधन मे सयुस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार राजू ने कहा कि “वर्तमान मे राजनीति एवं पर्यावरण प्रदूषण मुख्य समस्या है प्रदेश की जनता ने विधानसभा में सपा गठबंधन को जिताकर सांप्रदायिक ताक़तों को कमजोर कर जहां राजनीति को स्वच्छ बनाया है वहीं पीडीए पेड़ सप्ताह मे पेड़ लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने एवं प्रदूषण समाप्त करने की पहल की है।

अखिलेश यादव के जन्मदिन पर आयोजित पीडीए पेड सप्ताह के माध्यम से प्रदूषण मुक्त पर्यावरण एवं अन्याय मुक्त राजनीति का संदेश घर-घर तक पहुँचाने के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई दी तथा उनसे अनुरोध किया कि वो बीच-बीच में राजनीतिक स्थिति की तरह पेड़ों की देखभाल भी करते रहे उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम आगे भी पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र मे किये जाएगे”

उन्होंने इसके बाद सप्ताह भर तक चले इस अभियान मे सहयोग के लिए समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयों का आभार जताया इस दौरान प्रमुख रूप से ठाकुर दास,आकाश,शिवम यादव,भुवनेश,तौफीक खान,बसन्त भारती,लालू सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ताओं की उपस्तिथि रही।

Related Articles

Back to top button