पीडीए पेड़ प्रदेश व्यापी वृक्षारोपण के तहत सपा नेता ने किया पौधरोपण
बाराबंकी। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन से एक सप्ताह तक चले पीडीए पेड़ प्रदेश व्यापी वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत सपा नेता ज्ञान सिंह यादव ने कई गांवों में पहुँचकर पौधरोपण किया।
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हमेशा पर्यावरण की सुरक्षा एवं वनों के विकास को महत्व दिया है क्योंकि हमारा जीवन पर्यावरण एवं वनों से सीधा जुड़ा हुआ है।इस नाते ही समाजवादी पार्टी ने पूरे प्रदेश में पीडीए पेड़ वृक्षारोपण कार्यक्रम पूरे सप्ताह चलाया है। उक्त विचार समाजवादी पार्टी नेता नेता ज्ञान सिंह यादव ने रविवार को सैलानी माता मंदिर परिसर में पौधरोपण करने के उपरांत उपस्थित ग्राम वासियों के सम्मुख व्यक्त किया। उन्होंने आगे कहा कि यदि हम अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं तो इन पौधों का भी भविष्य सुरक्षित करें। क्योंकि यदि यह पौधे अपना मूल आकार ले लेंगे तो वह बहुतों को जीवन देंगे। इस मौके पर नौमीलाल यादव, हरिश्चंद्र यादव पूर्व प्रधान, मुन्नालाल, मनोज यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य, शिव दर्शन, छोटे लाल यादव, पप्पू, रामऔतार,शालिग्राम, दिलीप, अमृतलाल, रामचंद्र, उमेश, धनीराम यादव,मुन्नालाल ग्राम प्रधान भोजपुर सहित अन्य ग्रामीण प्रमुख रूप से मौजूद रहे।