- 10 दिन में सब्जियों के दम हो गए दूने
बाराबंकी। बारिश आते ही सब्जियों के दाम तेजी से बढ़ना शुरू हो गए है। बाजार में भिंडी 50, आलू 40, प्याज 40, बंधा 60, कुंदरू 60, परवल 80, तरोई 60, टमाटर 100, लहसुन 200 और 200 रुपये में ही हरी धनिया बिक रही है। आसमान छूते इन सब्जियों के दाम से ग्रहणी के किचन का स्वाद फीका पड़ गया है। टमाटर महंगे होने से ज्यादातर घरों में बनने वाली सब्जियों से टमाटर गायब है। लोग टमाटर लेकर तो आते है, लेकिन ग्रहणी से कह देते हैं कि टमाटर बहुत महंगा है जरा देख कर प्रयोग करना। ऐसे में जब किसी भी सब्जी में रस भरने वाला टमाटर ही नहीं डाला जाएगा तो स्वाद कैसे आएगा। रविवार को सब्जी खरीद रहे एक ग्राहक ने बताया कि सब्जी का दाम दोगुना हो गए । आज से 10 दिन पहले जो सब्जी 25 रुपये में बिक रही थी वही आज सब्जी 50 रुपये में बिक रही है। भारी बारिश होने से आलू और प्याज भी महंगा हो गया है। टमाटर तो ना के बराबर घर लेकर जा रहा हूं। वहीं सब्जी के थोक विक्रेता और सभासद बाबू राईन ने बात करने पर बताया कि अभी बारिश के मौसम को देखते हुए सब्जी के दामों में बढ़ोतरी जारी रहेगी। जोकि आगे चलकर धीरे-धीरे कम पड़ जाएगी।