उन्नाव। बीएड छात्रों की परीक्षाएं नौ जुलाई से शुरू होने जा रही हैं। परीक्षा दो पालियों में सपंन्न कराई जाएंगी। दोनों पालियों में 2970 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा होगी।
बीएड तृतीय और चतुर्थ सेमेस्टर की शुरू हो रही परीक्षाओं में पहली पाली में द्वितीय और दूसरी पाली में चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र परीक्षा देंगे। इसके लिए जिले में पांच केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें डीएसएन डिग्री कॉलेज में दोनों पालियों में 950-950, श्रीनारायण गर्ल्स डिग्री कॉलेज में सुबह पाली में 130 और शाम पाली में 100, इंदिरागांधी राजकीय महाविद्यालय बांगरमऊ में सुबह और शाम पाली में 150-150, राजकीय महाविद्यालय बक्खाखेड़ा में दोनों पालियों में 100-100 और राजकीय महाविद्यालय गोसाईंखेड़ा में दोनों पालियों में 170-170 छात्र परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। सुबह पाली की परीक्षा सुबह 9 से 10:30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा शाम तीन से 4:30 बजे तक होगी। परीक्षाएं 12 जुलाई को समाप्त होंगी।
बीएड विभाग के सहायक प्राध्यापक विपिन सिंह ने बताया कि परीक्षा की मॉनीटरिंग सीसीटीवी से की जाएगी। सभी कैमरे विश्वविद्यालय के सेंटर से जोड़े गए हैं। विश्वविद्यालय से सचल दल बनाए गए हैं। वह परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण करेंगे। राजकीय और अनुदानित कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।