टिप टिप बारिश झमाझम में तब्दील, उमस से मिली राहत

खिल उठे किसानों के चेहरे, दौड़ पड़े खेतों की ओर धान की बेहन डालने

जगह—जगह हुए जल जमाव ने खोली नगर पालिका की पोल

बलिया। शनिवार की दोपहर झमाझम बारिश ने उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत दिलाई। पिछले कई दिनों से बारिश तो हो रही थी लेकिन टिप टिप बारिश फिर धूप ने लोगों ने उमस भरी गर्मी से परेशान करके रखा था। शनिवार की सुबह से ही आसमान में बादल तैरता रहा, उमस भरा मौसम था। बिजली कटौती के चलते लोग व्याकुल थे। इसबीच दोपहर को हुई झमाझम बारिया ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। वहीं जगह—जगह जल जमाव हो जाने से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस दौरान बच्चे और युवा मस्ती के लिए सड़क पर निकल आए। बारिश से किसान भी खुश नजर आए।
ठीक ठाक बारिश न होने और बीच—बीच में धूप के कारण उमस से लोगों का बुरा हाल हो गया था। दोपहर को जब बारिश हुई तो लोगों के चेहरे खिल उठे। नगर की सड़कों पर लबालब पानी भर गया। बच्चे और युवा सड़कों पर मस्ती करते दिखे। हालांकि बारिश के बाद नगर की हालत देखने लायक नहीं थी। कारण पानी निकासी न होने से काफी देर तक पानी सड़कों पर ही जमा रहा। राहगीर गिरते-पड़ते भी रहे। नालों की सफाई न होने और सीवरेज की खुदाई के चलते और परेशानी हुई। नगर का आधा हिस्सा कीचड़युक्त हो गया। नगर के सतीश चंद कालेज, जापलिनगंज सहित कई अधिक मुख्य मार्गों पर देर तक पानी भरा रहा। उधर किसान भी कई दिनों से बारिश के लिए आसमान में टकटकी लगाए हुए थे। बारिश के बाद वे भी खुशी से झूम उठे। कई जगह खेतों में पानी लग गया है। किसान धान रोपाई के लिए खेत तैयार करने में जुट गए हैं।

इनसेट….
कटानरोधी कार्य में आई तेजी

बलिया। मौसम के विभाग पटना के अनुसार बलिया में रविवार से बारिश और भी तेज होगी। उधर भीषण बारिश को देखते हुए कटानरोधी कार्य में तेजी लाई गई है। बाढ़ खंड की मानें तो देश के अलग—अलग हिस्सों में जैसे हरिद्वार आदि जगहों पर बाढ़ आने के कारण कभी भी गंगा या फिर घाघरा का जलस्तर बढ़ सकता है। ऐसे में कटानरोधी कार्य में तेजी लाई गई है।

Related Articles

Back to top button